(दिनेश कुमार): पलवल हसनपुर थाना अंतर्गत खाम्बी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपित पति अमित पुत्र वेदराम पत्नी काजल को कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर में दर्शन करने के बहाने मोटरसाइकिल पर घर से लेकर गया और अपने खेतों पर ले जाकर उसकी इस कदर निर्ममता के साथ पिटाई की कि उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
खाम्बी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्ममता के साथ हत्या कर दी और खुद ही घर जाकर अपने भाई और भाभी को कहा कि काजल को कुछ हो गया है। जब परिवार के लोग खेत पर गए। तो वहां पर काजल मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके शरीर पर चोटों के बहुत से निशान थे। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
मृतका काजल की खाम्बी गांव निवासी अमित के साथ करीब 9 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। अमित खेती बाड़ी के साथ फलों की दुकान करता था। जिनके दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा है। बेटी की उम्र करीब 8 वर्ष है और बेटे की उम्र लगभग 7 वर्ष बताई गई है। परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच में आम तौर पर झगड़ा तो होता रहता था, मार-पिटाई भी हो जाती थी। लेकिन ऐसा किसी को भी नहीं मालूम था कि अमित उसकी हत्या भी कर सकता है। मृतका काजल की छोटी बहन खुश्बू ने बताया कि बुधवार को वह तिगांव स्थित मायके से आई थी। लेकिन उसके बाद से दोनों के बीच बोलचाल बंद थी। काजल ने अपनी छोटी बहन खुश्बू से कहा था कि वह मुझसे बात नहीं कर रहा है। लेकिन कल सुबह अमित ने काजल से खाना डालने को कहा और दोनों ने खाना हसी खुशी खाया था और सब कुछ ठीक लग रहा था। उसके बाद में अमित दुकान चला गया था और रात को दुकान से आने के बाद वह काजल को कोकिलावन चलने के लिए कह कर अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया था।
Read also:प्राकृतिक खेती के ओर बढ़ रहे भारतीय किसान, पलवल में हुए 100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
लेकिन वह कोकिलावन ले जाने की बजाय उसे खेतों पर ले गया। जहां उसके साथ निर्दयता के साथ मारपीट की, जिसे वह झेल नहीं पाई और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के पति अमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

