Hyderabad: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन परीक्षा 2024 बुधवार यानी आज 28 फरवरी से शुरू हो गई हैं। परीक्षा की शुरुआत सेकंड लैंग्वेज पेपर-वन से हुई।
बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरु
बता दें कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन परीक्षा 2024 आज 28 फरवरी से शुरु हो गई हैं। बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक जिन छात्रों के तेलंगाना स्टेट इंटर बोर्ड एग्जाम 2024 हॉल टिकट पर प्रिंसिपल या कॉलेज हेड ने साइन नहीं किए गए हैं, उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Read Also: Tamil Nadu: चेंगलपट्टू में मिला पांच हजार साल पुराना बच्चे का संरक्षित कंकाल
कितना हुआ रजिस्ट्रेशन और कितना होगा एक्जाम
परीक्षा में नकल पर रोक के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। एडमिशन की बात करें तो टीएस इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की बोर्ड परीक्षा के लिए 9,22,520 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लोकिन उन्हीं परीक्षार्थीयों को परीक्षा हॉल में बैठने की इजाजत दी जाएगी, जिनके बोर्ड एग्जाम 2024 हॉल टिकट पर प्रिंसिपल या कॉलेज हेड ने साइन किया होगा।
परीक्षार्थीयों पर नजर रखने की व्यवस्था
नकल पर रोक लगाने के सख्त कानून हैं इसके साथ ही राज्य में परीक्षा सही तरीके से कराने और परीक्षार्थीयों पर नजर रखने के लिए एक डिस्ट्रिक्ट एग्जामिनेशन कमेटी, हाई पावर कमेटी, 75 फ्लाइंग स्क्वाड और 200 सिटिंग स्क्वाड बनाए गए हैं। जिसकी देख रेख में परीक्षा होगी और परीक्षार्थीयों पर नजर रखी जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
