Space News: कहां से आती है ब्रह्मांड में डार्क एनर्जी, कहीं ब्लैक होल से तो इसका कोई संबंध नहीं ?

Space News

Space News: हमारे वैज्ञानिक अक्सर ब्रह्मांड को लेकर असमंजस में रहते हैं जिसका कारण है कि हमारा अंतरिक्ष कई सारे रहस्यों से भरा पड़ा है। जरा सोचिए हमारा देश कितना बड़ा है? हमारे देश जैसे ना जाने कितने और देश हैं, अब हम सोच सकते हैं कि हमारी पृथ्वी कितनी बड़ी होगी? कमाल की बात तो यह है कि पृथ्वी ब्रह्मांड का एक छोटा सा हिस्सा है, जब हमारी पृथ्वी इतनी बड़ी है तो ब्रह्मांड के साइज का अंदाजा लगाना लगभग मुश्किल सा लगता है। अब सवाल यह उठता है कि ब्रह्मांड किन-किन चीजों से मिलकर बना है? ग्रह-उपग्रह,धूल गैस, तारे, आकाशगंगाएं क्या सिर्फ इन्हीं चीजों से मिलकर ब्रह्मांड बना है? आइए जानते हैं-

Read Also: AAP: बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

किन चीजों से बना है अंतरिक्ष?

ये सभी चीजें जो हमें दिखाई देती है, वह पूरे ब्रह्मांड का केवल 5 प्रतिशत है। अब बाकी में कुछ रहस्यमय चीजें हैं जो हमें दिखाई नहीं देती जैसे डार्क एनर्जी और डार्क मैटर। ये सभी इसलिए दिखाई नहीं देती क्योंकि इन के पास ना तो कोई लाइट होती है और बाहर से आने वाली लाइट को ये अपने अंदर खींच लेते हैं और इनसे पार होकर नहीं गुजरती है। बाकी का 25 प्रतिशत ब्रह्मांड करीब 25 प्रतिशत डार्क मैटर से बना है। यह पदार्थ देखा नहीं जा सकता और सामान्य पदार्थ से प्रतिक्रिया भी बेहद कम करता है। बाकी 70 प्रतिशत डार्क एनर्जी से बना हुआ होता है जो अंतरिक्ष के विस्तार को गति देती है। कहा जाता है कि इसकी उत्पत्ति 13.8 अरब साल पहले हुई थी उसके बाद ही ब्रह्मांड में विस्तार होना शुरू हुआ था।

नई रिसर्च में किया गया दावा-

एक स्टडी में बताया गया कि डार्क एनर्जी का संबंध कहीं ना कहीं  ब्लैक होल से है क्योंकि कुछ रिसर्च का कहना है कि ब्लैक होल का अध्ययन करने से उन परिस्थितियों का पता लगा सकते हैं जिनकी वजह से डार्क एनर्जी का जन्म हुआ था। यह भी बताया गया कि तारों के मरने से ब्लैक होल का बनना और ब्रह्मांड में तेजी से डार्क एनर्जी का विस्तार होना, दोनों घटनाएं एक-दूसरे के अनुरूप हैं, जैसे-जैसे विशाल तारों की मृत्यु के कार नए ब्लैक होल बनते गए वैसे-वैसे ब्रह्मांड में ब्लैक होल की मात्रा सही तरीके से बढ़ती गई। जिसके कारण यह अनुमान लगाया जाता है कि ब्लैक होल डार्क एनर्जी का स्त्रोत है।

Read Also: दिल्ली की एयर क्वालिटी में हुआ मामूली सुधार, Air Pollution से बिगड़ते जा रहे हैं हालात

साथ ही कहा गया है कि अगर ब्लैक होल में डार्क एनर्जी है तो वह फैलते हुए ब्रह्मांड के साथ ब्लैक होल भी जुड़ सकता है और ब्लैक होल और ज्यादा बढ़ सकते हैं जिसके कारण ब्रह्मांड का विकास तेजी  से होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *