Tamil Nadu: चेंगलपट्टू में मिला पांच हजार साल पुराना बच्चे का संरक्षित कंकाल

Tamil Nadu: Preserved skeleton of a five thousand year old child found in Chengalpattu in hindi news

Tamil Nadu: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पास एक बच्चे का पांच हजार साल पुराना नवपाषाणकालीन कंकाल मिला है। पुरातात्विक खोज से यह भी संकेत मिलता है कि कंकाल कीझाडी के अवशेषों से भी पुराने हैं।

Read Also: Delhi Weather:- दिल्ली-NCR में आज का मौसम कैसा रहेगा जानिए

5 हजार साल पूराना बच्चे का मिला कंकाल

दरअसल, तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में नवपाषाण युग के समय के एक लगभग नौ से ग्यारह साल के बच्चे का कंकाल मिला है। ये कंकाल मद्रास विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग की ओर से कराई जा रही खुदाई के दौरान मिला है।
बता दें खुदाई के दौरान, खुदाई में शामिल मद्रास विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के एचओडी सौंदर्यराजन का कहना है कि हमें नवपाषाण युग का नौ से ग्यारह साल के बच्चे का कंकाल मिला, जो लगभग पांच हजार साल पुराना है। यह पहली बार है कि हमारे विभाग को तमिलनाडु में एक पूरा कंकाल मिला है। यह एक उल्लेखनीय खोज है। ऐसी और भी खोजें हो सकती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *