(अजय पाल) : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई। बता दें कि13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर प्रशासन बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा के सात जिलों की इंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश दिया गया। यह इंटरनेट सेवा 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11.59 तक जारी रहेगी। इसके साथ ही प्रशासन ने दिल्ली के सभी रास्तों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर रखी है।
इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट – हिसार, अंबाला, जींद कैथल हरियाणा, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी गारंटी अधिनियम समेत अपनी कई मांगों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी में निकल पडे है। किसानों ने 13 फरवरी को हरियाणा-पंजाब के तीन बॉर्डरों से हरियाणा में दाखिल होकर दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया है। किसानों के ऐलान को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है.