Delhi incident- दिल्ली में मंगलवार रात 18 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। घटना वेलकम थाना इलाके के जनता मजदूर कॉलोनी नंबर एक की है। डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, “ये रात करीब सवा 11 बजे वारदात हुई। हमें सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मार दिया गया है। हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”
पुलिस ने कहा कि आरोपित 16 साल का एक नाबालिग युवक है जिसने पीड़ित से पैसे छीनने की कोशिश की। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपित ने उस पर चाकू से कई वार किए और फरार हो गया।
Read also-छत्तीसगढ़ पुलिस झीरम घाटी हमले के पीछे की साजिश की जांच करेगी- CM भूपेश भघेल
जॉय टिर्की ने कहा कि सवा 11 का इंसिडेंट है ये तो कॉल आई थी कि एक लड़के को चाकू-वाकू मार दिया गया है कॉल तो नहीं थी इत्तला आई थी थाने में और हमारे एसएचओ और एडीशनल एसएचओ और उनकी पूरी टीम ने बड़ी मेहनत की और तुरंत लड़के कोे आईडेंटिफाई किया है जिसने मर्डर किया था और उसको पकड़ लिया है, 16 साल का लड़का है और उससे चाकू भी मिल गया है और जो विक्टिम है उसको काफी चोट लगी है और उसको आईडेंटिफाई करने की कोशिश कर रहे है अभी तो बातचीत करके पता चला है इंटेरोगेशन में अभी कि मोटिव इनका रॉबरी था। उससे पैसे छिनने की कोशिश कर रहा था उसमें जब उसने रेसिस्ट किया तो उसने चाकू मार दिया। मर्डर केस दर्ज किया है आगे की तफ्तीश कर रहे है।
सूचना मिलते ही पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

