(प्रदीप कुमार) गुजरात की चुनावी जंग के बीच औकात की नई लड़ाई शुरू हो गई है। तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की गालियों को पोषण का सोर्स बताया था।इस पर कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम को लेकर बयान दिया कि चुनाव में औकात दिख जाएगी।
अब कांग्रेस नेता के इस बयान पर सुरेंद्रनगर में PM ने पलटवार किया है।पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे। अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे। अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं। मेरी कोई औकात नहीं है। तुम मेरी औकात मत दिखाओ। मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है।
Read Also – दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें पहले भी मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा कहा गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग सत्ता से बाहर किए जा चुके हैं, वे यात्रा के जरिए वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन नर्मदा प्रोजेक्ट की बात दोहराते हुए कहा- नर्मदा डैम परियोजना को तीन दशक तक ठप रखने वाली महिला के कंधे पर हाथ रखकर पदयात्रा करते हुए कांग्रेस नेता नजर आए हैं। यह चुनाव नर्मदा प्रोजेक्ट का विरोध करने वालों को हराने का चुनाव है।
पीएम मोदी ने कहा कि वह अपमान को निकल जाते हैं क्योंकि उन्हें देश के 130 करोड़ लोगों की भलाई करनी है उन्हें भारत को विकसित भारत बनाना है पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के उज्जवल भविष्य से जनता का भविष्य जुड़ा हुआ है पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें जितना मां बहनों का आशीर्वाद मिला उतना शायद भारत में किसी नेता को नहीं मिला है
बहरहाल चुनावी रैली में पीएम मोदी कांग्रेस नेता के औकात दिखाने के बयान को राजनीतिक हथियार बनाते नजर आ रहे हैं।पीएम मोदी इससे पहले भी कई चुनाव में अपने खिलाफ कांग्रेस के विवादास्पद बयानों को सियासी हथियार बना चुके हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था जिसे राजनीतिक तौर पर भुनाते हुए पीएम मोदी ने पलटवार किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

