तेलंगाना टनल हादसा में जेसीबी की मदद से बचाव दलों के लिए रास्ता किया गया साफ

Telangana Tunnel Collapse:

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में चल रहे बचाव अभियान के 26वें दिन गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की।समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने सुरंग के अंदर किए जा रहे सुरक्षा उपायों का विश्लेषण किया।

Read also- आपका बच्चा भी पीता है बोतल से दूध तो सावधान! बढ़ रहा बेबी बॉटल सिंड्रोम का खतरा…

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी विभाग सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखते हुए बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।सुरंग के अंदर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए बचाव दल जमा पानी को निकालने के लिए हाई क्वालिटी वाली पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताकि बचाव अभियान में किसी तरह की दिक्कत न आए।

Read also- नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर चलाई गोली, एक की मौत

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की सिफारिशों के बाद टीमें ज्यादा सावधानी के साथ आगे बढ़ रही हैं। दुर्घटना स्थल से स्टील, मिट्टी और बड़े पत्थरों को मशीनों और लोको ट्रेनों से हटाया जा रहा है।इसके साथ ही कन्वेयर बेल्ट से मलबे को लगातार हटाने का काम भी तेजी से चल रहा है।बचाव अभियान सुबह सा बजे, 11 बजे, दोपहर तीन बजे, शाम सात बजे और रात 11 बजे पांच शिफ्टों में चौबीसों घंटे चलाया जा रहा है। ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि काम बिना किसी रुकावट के आगे बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *