Income Tax: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग में तैनात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी पर महकमे के ही एक और अफसर ने गुरूवार को कथित तौर पर हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर करीब तीन बजे हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित आयकर कार्यालय में हुई।
Read also- Neemuch: मध्य प्रदेश में प्याज की गिरती कीमत ने निकाले किसानों के आंसू
पुलिस अधिकारी के अनुसार, विभाग से संबंधित किसी विवाद को लेकर अधिकारी ने आईआरएस अफसर गौरव गर्ग पर दफ्तर में ही कथित रूप से हमला कर दिया। इसके बाद गर्ग को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। चोटों की प्रकृति अभी आधिकारिक तौर पर ज्ञात नहीं है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग ने गुरुवार को हजरतगंज थाने को अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।