नई दिल्ली: ऑमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने कई देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कुछ अन्य देशों की तरह कोई यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाया है, जिन्होंने उन क्षेत्रों या देशों से उड़ानें रोक दी हैं जहां कोविड-19 के नये रूप ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं।
भारत की जोखिम वाले देशों’ की सूची और ओमीक्रोन खतरे के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह एक उभरती स्थिति है।
उन्होंने कहा कि ‘जोखिम वाली देशों’ सूची में 11 प्रविष्टियां थीं और पहली ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों की थीं और इसलिए, सूची में देशों की कुल संख्या बहुत ज्यादा थी।
प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सूची भारत के स्वास्थ्य नियामक अधिकारियों के साक्षय़ के आधार पर ‘‘तकनीकी निर्णय’’ का नतीजा थी।
ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल हैं।
बागची ने कहा कि सूची ओमीक्रोन से पहले मौजूद थी इसलिए इसे ‘‘एक ओमीक्रोन सूची’’ नहीं कहा जा सकता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी देश ने भारत के साथ उस सूची में होने का मामला उठाया था, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी देश ने इस तथ्य को उठाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
