Election 2024: राजस्थान के अजमेर में एक बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू, जानें वजह

Election 2024: Voting starts again at a booth in Ajmer, Rajasthan, know the reason, loksabha election 2024, chunav 2024, rajasthan news in hindi-youtube-google-wordley-weather-twitter-facebook-amazon

Election 2024: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर गुरुवार यानी की आज 2 मई की सुबह 7 बजे से दोबारा वोटिंग शुरू की गई है। यहां वोटर रजिस्टर में गलती की वजह से दोबारा वोटिंग हो रही है। इस बूथ के पीठासीन अधिकारी ने वोटरों का 17-ए रजिस्टर गुम होने की सूचना चुनाव आयोग को दी थी। इसके बाद आयोग ने 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुई वोटिंग को निरस्त कर दिया था और अब आज (2 मई) गुरुवार को यहां दोबारा वोटिंग कराई जा रही है।

Read Also: Crime: सलमान खान फायरिंग केस के आरोपी ने की आत्महत्या, परिजनों लगाया हत्या का आरोप

दोबारा वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया, अजमेर लोकसभा सीट के नांदसी में पोलिंग सेंटर पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो चुकी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। रीपोलिंग में कुल 753 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग भी की जा रही है। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 12 पर पहले चरण में 19 अप्रैल को और 13 पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।

Read Also: Benefits of Raisins: चेहरे पर लाना है निखार तो करें किशमिश का इस्तेमाल, जानें इसके अनेकों फायदे

26 अप्रैल को क्या हुआ था?

मतदान सामग्री खो जाने के बाद, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने एजेंट से चर्चा की और वीवी पैट से मिलान करने पर सहमति बनाई। इस मामले को लेकर ऑब्जर्वर ने आयोग को सूचना दी, लेकिन आयोग ने इसकी अनुमति नहीं दी और बूध नंबर 195 पर मतदान के आदेश को फिर से जारी किया। आंकड़े बताते हैं कि बूथ नंबर 195 पर 26 अप्रैल को हुए मतदान में 753 वोटर्स में से सिर्फ 395 ने अपना वोट डाला था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *