India-England Test Series: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू करते ही अर्धशतक बना डाला। उन्होंने महज 56 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।गिल 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले नौवें भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए। इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज 50+ स्कोर बनाने वाले नौ भारतीय टेस्ट कप्तानों में सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
Read also- Sports News: दो दिग्गजों को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से सम्मानित होना शानदार है- जय शाह
उन्होंने यह कारनामा 25 वर्ष और 285 दिन की उम्र में किया।गिल ने भारत के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले दिन खेल के सिर्फ 45 ओवरों में भारत को 180 से ज्यादा रन तक पहुंचाया।बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
