टोक्योः भारत की महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के शुरुआत में ही गोल दाग दिया है। गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ये गोल किया है।
भारत की ओर से ये गोल खेल के दूसरे मिनट में आया है। भारत अर्जेंटीना से 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले क्वार्टर में अर्जेंटीना को पहला पेनल्टी कॉर्नर करने का मौका मिला।
हालांकि, भारतीय डिफेंडरों ने शानदार बचाव करके अर्जेंटीना के गोल दागने के प्रयास को विफल कर दिया। इसी के साथ भारत की 1-0 की बढ़त बरकरार है।
वहीं, दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने मैच में वापसी की। उन्होंने भारत के खिलाफ एक गोल करके 1-1 से बराबरी हो गई। इस बार अर्जेंटीना टीम पेनल्टी कॉर्नर में गोल दागने में सफल रही है। अर्जेंटीना ने 18वें मिनट में गोल किया गया है।
नोएल बैरियोन्यूवो ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ये गोल किया है। दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करने के मौके मिले, लेकिन वे नाकाम रहे।
वहीं, तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने एक और गोल दागकर मैच में वापसी की है। इसी के साथ अर्जेंटीना ने भारत पर 2-1 से बढ़त बना ली है।
चौथा क्वार्टर में टीम इंडिया ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया है और मैच अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
