पीएम मोदी ने आज विज्ञान भवन में झुग्गी वासियों को सौपी फ्लैट की चाबियां

PM Narendra Modi, पीएम मोदी ने आज विज्ञान भवन में झुग्गी वासियों को सौपी.....

प्रदीप कुमार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झुग्‍गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत बनाए गए 3,024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप के पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने फ्लैट की चाबियां सौंपी।                                                     PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा, आज दिल्ली के सैंकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है. बरसों से जो परिवार जो दिल्ली की झग्गी में रह रहे थे, उनके लिए एक तरह से जीवन की नई शुरूआत हो रही है। दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का जो अभियान शुरू हुआ है, वह हजारों गरीब परिवारों के सपने पूरा करेगा।

पीएम मोदी ने कहा, एक ओर शहर के कुछ इलाकों को ‘पॉश’ कहा जाता है तो दूसरी ओर कई इलाकों में लोग जीवन की मौलिक ज़रूरतों के लिए तरसते हैं।जब एक ही शहर में इतनी असमानता, भेदभाव हो तो समग्र विकास की कल्पना कैसे की जा सकती है? आज़ादी के अमृतकाल में इसको पाटना होगा। पीएम ने कहा, शहरों के विकास के लिए जिन गरीबों का खून-पसीना लगता है उसी शहर में वह बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। जब निर्माण कार्य करने वाला ही पीछे रह जाता है तो निर्माण भी अधूरा रह जाता है। इसलिए बीते 7 दशकों में हमारे शहर समग्र विकास से वंचित रहे जाते हैं।

पीएम मोदी ने झुग्गी वासियों को फ्लैट की चाबी सौपने के साथ ही एमसीडी चुनाव को लेकर भी बड़ा मैसेज दिया है। इस खास मौके पर दिल्ली के बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप पुरी ने इसको ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि इससे गरीब झुग्गी वासियों का पुनर्विकास होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी दिल्ली में गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि गरीबों के पुनर्वास के लिए लगातार योजनाएं बनाई जा रही है।

 

Read Also – मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को क्या दिए निर्देश

 

सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा 376 झुग्गी झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है। इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में रहने वालों को उचित सुख-साधनों एवं सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।

डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं। कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक तीन झुग्‍गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों का यथास्थान पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

परियोजना के पहले चरण के तहत 3,024 फ्लैट निर्मित किए गए हैं।भूमिहीन कैंप के पात्र परिवारों को नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पुनर्वासित करके भूमिहीन कैंप की झुग्गी-झोपड़ी वाली जगह को खाली किया जाएगा। भूमिहीन कैंप वाली जगह खाली कराने के बाद, इस जगह का उपयोग दूसरे चरण में नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप के पुनर्वास के लिए किया जाएगा।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

PM Narendra Modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *