Asian Champions Trophy: पी. आर. श्रीजेश के संन्यास के बाद आगामी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कृशन बहादुर पाठक को हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का मुख्य गोलकीपर बनाया गया है ।भारत के अलावा टूर्नामेंट में कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और मेजबान चीन भाग लेंगे । ये टूर्नामेंट आठ से 17 सितंबर तक खेला जायेगा ।श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया था ।
Read also-पाकिस्तान के ईसाई शख्स को मिली भारतीय नागरिकता, CM प्रमोद सावंत ने दिया सर्टिफिकेट
विवेक सागर प्रसाद बने उपकप्तान- पेरिस ओलंपिक में भारत के स्टैंडबाय गोलकीपर रहे पाठक अब मुख्य गोलकीपर होंगे जबकि सूरज करकेरा रिजर्व गोलकीपर रहेंगे ।अनुभवी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को उप-कप्तान बनाया गया है । रेगुलर उप-कप्तान हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह और गुरजंत सिंह को आराम दिया गया है ।भारत के उदीयमान ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह जूनियर के लिए भी ये सुनहरा मौका होगा । वे प्रो लीग में अपनी प्रतिभा की बानगी दे चुके हैं । अराइजीत सिंह हुंडल टीम में तीसरे ड्रैग फ्लिकर होंगे।डिफेंस का जिम्मा जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, संजय और सुमित पर होगा ।
Read also-केरल पुलिस का बड़ा एक्शन, मलयालम एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ दर्ज किया रेप केस
चीन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी हॉकी टीम – पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम के दस सदस्य इस टीम में हैं ।कोच क्रेग फुल्टोन ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा ,‘‘ हमारे लिए ये अहम टूर्नामेंट है । टीम पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का जश्न मनाने के बाद शिविर में लौट आई है ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ हफ्ते शानदार रहे जब टीम को बेशुमार प्यार मिला । हमें उम्मीद है कि ये समर्थन आगे भी जारी रहेगा।
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से नया ओलंपिक चक्र शुरू हो रहा है और हम चुनौती के लिए तैयार हैं ।’भारतीय टीम आठ सितंबर को चीन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी । इसके बाद जापान (नौ सितंबर ), मलेशिया (11 सितंबर), कोरिया (12 सितंबर ) और पाकिस्तान ( 14 सितंबर ) से खेलना है । सेमीफाइनल 16 सितंबर को और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter