ब्रिटेन में भारतीय मूल की 20 वर्षीय युवती से रेप! ‘नस्लीय हमला’ कर किया बलात्कार, आरोपी CCTV में कैद

Indian Woman Raped in UK,racially aggravated rape,West Midlands police,Walsall,Sikh woman,Park Hall area, Indian sikh woman raped, indian woman assaulted in uk, racially attack in united kingdom, britain, indians attack on foreign countries, indians attack on uk,

Indian Woman Raped in UK: ब्रिटेन पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में 20 साल की एक महिला से उसकी ‘‘नस्ल’’ के कारण दुष्कर्म की घटना के बाद एक श्वेत संदिग्ध का पता लगाने के लिए अपील जारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि महिला भारतीय मूल की है।वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस’ के अनुसार उसे शनिवार शाम वॉलसॉल के पार्क हॉल क्षेत्र में सड़क पर एक महिला के मुश्किल में होने की सूचना मिली। पुलिस ने संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि इस अपराध को ‘‘नस्लीय हमला’’ माना जा रहा है।Indian Woman Raped in UKIndian Woman Raped in UK

Read also- Mangolpuri: छठ महापर्व में शामिल हुई CM रेखा, बोली- सूर्य देव सभी की मनोकामना पूर्ण करें

मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे ‘डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट’ (डीएस) रोनन टायरर ने कहा, ‘‘ये युवती पर एक बेहद भयावह हमला था। हम अपराधी को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हमारी टीम साक्ष्य एकत्र कर रही हैं और आरोपी की पहचान करने पर काम कर रही है, ताकि उसे जल्द हिरासत में लिया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी ने उस समय इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो या उसके पास कोई सीसीटीवी फुटेज हो, तो वो जानकारी साझा करे।

पुलिस के अनुसार, हमलावर की उम्र लगभग 30 साल है, वो श्वेत पुरुष है, छोटे बाल रखता है और हमले के वक्त काले कपड़ों में था। स्थानीय समुदायों का कहना है कि पीड़िता पंजाबी मूल की महिला है।ये घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब कुछ हफ्ते पहले पास के ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला से भी उसकी ‘नस्ल’ के कारण दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आयी थी।Indian Woman Raped in UKIndian Woman Raped in UKIndian Woman Raped in UK

Read also- Chia Seeds: चिया सीड्स से हो सकता है नुकसान! इन स्थितियों में भूलकर भी न करें सेवन

डीएस टायरर ने कहा कि फिलहाल दोनों मामलों को आपस में जोड़ा नहीं गया है। वॉलसॉल पुलिस के ‘चीफ सुपरिंटेंडेंट’ फिल डॉल्बी ने कहा कि समुदाय में भय और चिंता की भावना है, इसलिए इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी।‘सिख फेडरेशन यूके’ ने बताया कि वॉलसॉल की पीड़िता पंजाबी महिला है और आरोपी ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *