Indore News– मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इस बीच रविवार को एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के पैर छुए। इंदौर-एक विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला जो कि एक बार फिर इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं।…….. Indore News
उन्होेंने बीजेपी के इंदौर-एक विधासभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजय वर्गीय के पैर छूकर सभी को चौंका दिया। बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय के प्रति शुक्ला के सम्मान का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में दिखता है कि दर्शकों में मौजूद शुक्ला खड़े होकर कहते हैं कि विजयवर्गीय उनके लिए एक सम्माननीय व्यक्ति हैं और फिर उनके पैर छूते हैं।
Read also-सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा
दोनों नेता इंदौर के गोम्मटगिरी चौराहे पर जैन समुदाय के सामूहिक क्षमावाणी समारोह में शामिल हुए थे। विजयवर्गीय ने इस संजय शुक्ला के इस भाव का जवाब देते हुए उन्हें गले से लगाया और संभावित प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के बीच सौहार्द का भाव प्रदर्शित किया।
जैन समुदाय के सामूहिक क्षमावाणी समारोह के दौरान लोग एक-दूसरे से जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए माफी मांगते हैं। इस घटना का जैन समुदाय में धार्मिक महत्व है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

