Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा हुआ है।सभी दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है। श्रीनगर की जदीबल विधानसभा सीट से तनवीर सादिक, लाल चौक विधानसभा सीट से एहसान परदेसी और हजरत बल विधानसभा सीट से सलमान अली सागर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवारों के रूप में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
मैं जनता की इच्छा पूरी करूंगा- नामांकन दाखिल करने से पहले जदीबल विधानसभा सीट के एनसी उम्मीदवार तनवीर सादिक ने पीटीआई से कहा, “मैं नामांकन दाखिल करने के लिए आया हूं उमर अब्दुल्ला मुझे अपनी दुआएं देने आए हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद, मैं जनता के बीच जाऊंगा और उनकी इच्छा पूरी करूंगा।लाल चौक विधानसभा सीट सेे एनसी उम्मीदवार एहसान परदेसी ने कहा, “मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया।
नामांकन की अंतिम तिथि 9 सितंबर- लाल चौक की पूरी टीम ने एक मजबूत कैडर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।”हजरत बल विधानसभा सीट से एनसी उम्मीदवार सलमान अली सागर ने कहा, “यहां लोगों का उत्साह देखकर अच्छा लगता है। इससे पता चलता है कि यहां बीजेपी और उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ किस तरह का माहौल है।”दूसरे दौर के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच सितंबर है, जबकि दस्तावेजों की जांच छह सितंबर को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ सितंबर है।
एहसान परदेसी ने दिया बड़ा बयान – एनसी उम्मीदवार एहसान परदेसी ने कहा आज के दिन तंजीम का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हम पर भरोसा रखा।लाल चौक की पूरी टीम जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके एक मजबूत काडर बनाया है, ये मेरी कामयाबी नहीं है ये लाल चौक का हर एक सदस्य, लाल चौक काडर का हर एक कार्यकर्ता ये मेरा मेंडेट नहीं है ये इनका मेंडेट है।ये मेरी कामयाबी नहीं ये इनकी कामयाबी है। हमने पार्टी से वादा किया है कि जो परफॉर्मेंस हमने संसदीय चुनाव में दिखाई थी उसके दोगुनी मेहनत करके, उससे कहीं ज्यादा बेहतर नतीजा देंगे।