नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महंगाई पर लगाम लगाकर रखा। कोरोना के दौरान देश के पांच मेट्रो शहरों में दिल्ली में महंगाई की दर में सबसे धीमी वृद्धि रही।
वित्त वर्ष वर्ष 2020-21 के दौरान दिल्ली में महंगाई दर में वृद्धि 3.0% रही जबकि कोलकाता में 4.6%, चेन्नई में 4.4%, मुंबई में 4.1% और बेंगलुरू में 4.0% वृद्धि दर्ज की गई।
उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में दिल्ली के लिए मूल्य सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट जारी की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स(सीपीआई) पर आधारित औसत वार्षिक महंगाई में वृद्धि दर राष्ट्रीय स्तर पर 5% रही जबकि दिल्ली में ये दर मात्र 3.0% रही।
श्री सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार आम आदमी के लिए तत्पर है और हमेशा उनके साथ खड़ी है| कोरोना के दौरान जब पूरे देश में महंगाई दर तेजी से बढ़ी उस दौर में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महंगाई नहीं बढ़ने दिया।
Also Read दुनिया भर में फेसबुक उपयोगकर्ताओं में से सिर्फ भारत में 40 फीसदी उपयोगकर्ता हैं, भारत में करीब 400 मिलियन उपयोगकर्ता हैं
वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में कोरोना के दौरान महंगाई दर में तेजी से वृद्धि हुई और सामान्य उपयोग की वस्तुओं की कीमतें बढ़ी लेकिन इस दौर में दिल्ली में महंगाई में वृद्धि दर पूरे देश की तुलना में काफी कम रही।
उन्होंने बताया कि देश के 5 मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बंगलुरु की तुलना में दिल्ली में महंगाई दर में वृद्धि सबसे कम रही।
दिल्ली में वित्त वर्ष 2020-21 में महंगाई दर में 3% की वृद्धि दर्ज की गई जबकि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु में महंगाई दर में वृद्धि 4.1%, 4.6%, 4.4% व 4% रही।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में महंगाई दर में वृद्धि राष्ट्रीय वृद्धि दर से भी 2% कम रही| देश में वित्त वर्ष 2020-21 में महंगाई दर में 5% की वृद्धि दर्ज की गई।
वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा समय-समय पर उठाए गए कदमों के कारण इस अवधि के दौरान दिल्ली में वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रही और ज्यादा वृद्धि नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगातार नजर बनाए रखे हुए है। दिल्ली सरकार बाजार हस्तक्षेप के माध्यम से वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने और स्थिर रखने के लिए समय-समय पर प्रयास करती है।
दिल्ली में खाद्य पदार्थों की कीमतें देश में सबसे कम
वित्तवर्ष ने कहा कि वर्ष 2020-21 में पूरे भारत खाद्यान की कीमतों में महंगाई वृद्धि दर 5.7% रही पर दिल्ली में ये दर मात्र 4.1% रही जो पूरे भारत में सबसे कम थी।
रहने के लिए अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली सस्ती
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के हाउसिंग इंडेक्स में वित्त वर्ष 2020-21 में पूरे भारत में 5.2% की वृद्धि देखने को मिली लेकिन दिल्ली में ये दर केवल 3.9% रही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
