मणिपुर तीन महीने बाद खुले स्कूल,सरकार ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए आदेश जारी किया

(अजय पाल)Manipur School to Reopen- तीन महीने से हिंसा झेल रहे मणिपुर में गुरुवार से स्कूल फिर खुल गए हैं फिलहाल नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं शुरु हुईं हैं इससे पहले सरकार ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के सिलसिले में आदेश जारी किया एहतियाती उपाय किए गए हैं। हमने सरकार पर भरोसा करते हुए स्कूल खोले हैं कि छात्रों की सुरक्षा की गारंटी होगी अगर हमें अपने स्कूल के आसपास कोई संदिग्ध घटना होती दिखती है, तो हम गेट बंद कर देते हैं। हम किसी भी स्टूडेंट को बाहर जाने की इजाजत नहीं देते है  संचार और आने-जाने के साधनों की कमी की वजह से अभी कम विद्यार्थी स्कूल आ रहे है  धीरे-धीरे संख्या बढ़ने की उम्मीद है मणिपुर ने शिक्षा निदेशालय ने घोषणा की थी सभी स्कूलों को 10 अगस्त को फिर से शुरु किया जाएगा।

Read also-Jailer Movie:जापान में भी दिखा ‘जेलर’ का क्रेज,सात समंदर पार से कपल आया रजनीकांत की फिल्म देखने,वीडियो वायरल

बता दे कि मणिपुर में जारी हिंसा को देखते हुए स्थानीय लोग वो बहुत परेशान थे कि स्कूल कैसे खुलेंगे और वो कैसे पढ़ेंगे। आज वो काफी खुश नजर आ रहे हैं। कम से कम 35 फीसदी स्टूडेंट स्कूल आए हैं वहीं  स्कूल खुलने से छात्र-छात्राएं खुश हैं कि अब उन्हें तीन महीने बाद दोस्तों और टीचरों से मिलने और बात करने का मौका मिला है बता दे कि  इस समय मणिपुर में अशांति का माहौल है, मैं अपने घर से निकल नहीं सकता था और इससे मुझे  घुटन महसूस होने लगी थी  मैं अपने किसी दोस्त से नहीं मिल पा रहा था। अब जब स्कूल फिर से खुला है और मुझे अपने शिक्षकों और दोस्तों से मिलने का मौका मिला है, तो ऐसा लगता है जैसे मैं आखिरकार फिर से जी रहा हूं। सरकारी आदेश के मुताबिक अभी मणिपुर में 1,229 ऐसे स्कूल हैं, जहां कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई होती है। इनमें से 28 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें फिलहाल राहत शिविर चल रहे हैं, इसलिए इन्हें अभी नहीं खोला जाएगा।

4 मई से स्कूल बंद- मणिपुर राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर 4 मई से 30 मई, 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी। हालांकि, राज्य के हालात को देखते हुए छुट्टियां बढ़ा दी गई थी बता दे कि झडप व हिसा के कारण मणिपुर में पिछले दो महीने से लस्कूल बंद थे जिन्हे फिर से खोलने का फैशल लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *