दिल्ली (रिपोर्ट – तरुण कालरा) : भारत में वैक्सीन आने के बाद से लोगो के बीच बड़ी राहत देखी जा रही है जिसके बाद से लोग अब पहले के मुकाबले ज्यादा एक्टिव हो गए हैं । बता दें भारत में अब तक 35 लाख लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और जल्द ही सभी जरुरतमंदो तक भी पहुंचेगी ।
जैसे जैसे सरकार सभी संस्थानों को खोल रही है और कोरोना से बचाव के नियमों में थोड़ी राहत दे रही है इसी बीच दिल्ली सरकार ने भी यूके से दिल्ली आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है ।
ALSO READ- दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED धमाका
जिसके तहत अब यूके से दिल्ली आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को RT-PCR टेस्ट में नेगटिव आने पर 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन और 7 दिन अनिवार्य होम कोरेंटिन में नहीं रहना होगा । दिल्ली सरकार ने यह फैसला केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत ही लिया है ।
बता दें कि पहले विदेश से आने वाले सभी लोगो को क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य होता था लेकिन दिल्ली सरकार ने क्रेंद सरकार की गाइडलाइन के तहत थोड़ी राहत देते हुए ये फैसला दिया कि अब तभी होम क्वारन्टीन की सलाह दी जाएगी जब कोई यात्री एयरपोर्ट पर हुए RT-PCR टेस्ट में नेगेटिव पाया जाएगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
