International Lottery Day: कहते हैं कि देने वाला जब भी देता, देता झप्पर फाड़ के, ये कहावत लॉटरी (Lottery) पर सटीक बैठती है। दुनिया में कई लोग लॉटरी के सहारे अमीर बनने की चाहत रखते हैं। अक्सर आपने ऐसा फिल्मों में ही होते हुए देखा होगा, लेकिन लॉटरी की टिकट सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, इसका वास्तविक दुनिया से भी बड़ा नाता है। क्या आप जानते हैं कि लॉटरी लगने की खुशी को जाहिर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लॉटरी दिवस भी मनाया जाता है, जिसे हर साल 27 अगस्त को मनाते हैं।
आपने भी कभी ना कभी मजाक में ही सही पर ये बात जरूर सोची होगी कि काश मेरी भी करोड़ों की लॉटरी (Lottery) लग जाए और मेरी भी गरीबी दूर हो जाए।
Read Also: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मीडिया जनता को गुमराह कर रहा है
लॉटरी दिवस का इतिहास
इस दिन को मनाने की शुरुआत वैसे तो 2018 में हुई, लेकिन इसकी जड़ें 1972 से जुड़ी हुई हैं। लॉटरी (Lottery) दिवस को मनाने का आरंभ मैसायुसेट्स स्टेट लॉटरी ने किया था। इसी दिन 1972 में इन्होंने पहला अप्रतिबंधित टिकट बेचा। इस टिकट का मुख्य मकसद स्थानीय लोगों की सहायता करना था।
बता दें, इस दिन की शुरुआत इसलिए की गई ताकि लोग लॉटरी (Lottery) की एहमियत समझ सकें। अक्सर लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी टिकट खरीदते हैं और जिनके सितारे बुलंद होते हैं, उनकी लॉटरी भी लग जाती है। इसकी सहायता से लोगों के सपने पूरे हो जाते हैं। मगर कई बार ये लॉटरी की टिकट खुशी की बजाय गम दे देती है। जब कई बार टिकट लेने के बाद भी उनका नंबर नहीं आता, तो उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है।
भारत में कब से हुई इसकी शुरुआत
वैसे तो लॉटरी का उदय 15वीं शताब्दी से ही है, लेकिन ये आधिकारिक तौर पर भारत में 1967 में शुरू हुआ। लॉटरी (Lottery) को शुरू करने वाला पहला राज्य केरल है। राज्य सरकार द्वारा सभी प्राइवेट लॉटरी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाकर इसकी शुरुआत की गई।
Read Also: आज से खुल रहा है इस कंपनी का IPO, GMP दे रहा जबरदस्त कमाई के संकेत
भारत के इन राज्यों में लीगल है लॉटरी
भारत में लॉटरी (Lottery) को लीगल करने के लिए 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दी थी। जिसके बाद 13 राज्यों को अधिकारिक तौर पर लॉटरी की अनुमति मिली। उन राज्यों में गोवा, केरल, असम, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड़, पंजाब, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
