(प्रदीप कुमार ) –देश में अब 6G लाने की तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली में केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G को लेकर नए एलाइंस की शुरुआत की है। ये एलाइंस भारत में नई टेलिकॉम तकनीक और 6G के विकास के लिए काम करेगा। सुपर फास्ट इंटरनेट की दुनिया में सबसे आगे बढ़ने के लिए भारत ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।देश में आज 6G इंटरनेट लॉन्च करने की दिशा में 6G अलायंस की शुरुआत कर दी गई है। दिल्ली में एक इवेंट में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G अलायंस को लॉन्च किया है।इस दौरान आईटी राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Read also-जलवायु परिवर्तन के कारण महासागरों में कम होती ऑक्सीजन, अपने आप सुधरेगी स्थिति
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – कि 5G और 6G के बीच एक सेवा 5G एडवांस भी होगी। दुनिया 6G के लिए भारत को देख रही है,ऐसे में केंद्र सरकार नेक्स्ट जनरेशन की इस तकनीक को भारत में लाने की पूरी तैयारी करना चाहती है ताकि अन्य देशों में आने वाली तकनीक पर निर्भता को कम किया जा सके। केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि स्वदेशी 6G उत्पादों और समाधानों को विकसित करने में सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच बेहतर सहयोग के लिए ‘भारत 6G एलायंस’ लॉन्च किया गया।
केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव – के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में टेलीकॉम क्षेत्र में कुछ नए रिफॉर्म जारी किए जाएंगे। इसके लिए इंडस्ट्री के साथ चर्चा जारी है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि 5G और 6G के बीच एक सेवा 5G एडवांस भी होगी।6जी अलायंस में अलग-अलग सेक्टर की ऑर्गेनाइजेशन सरकार के साथ मिलकर 6जी विजन डॉक्यूमेंट पर काम करेंगे। इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट को देश के सामने पेश किया था। इसका उद्देश्य देश को 6जी कनेक्टिविटी का ग्लोबल लीडर बनाना है। इसके जरिए दूसरे देशों को भी फास्ट और सस्ता 6जी इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

