Investor: छत्तीसगढ़ बना सबसे भरोसेमंद तेजी से बढ़ता औद्योगिक राज्य, CM साय ने दी ये प्रतिक्रिया

Investor: राजधानी दिल्ली के होटल ‘द ललित’ में आज आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम  में देश की प्रमुख कंपनियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कुल 6,321 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ रुपये का पर्यटन निवेश प्रस्तावित किया गया है। इन नए प्रस्तावों के साथ, अब तक छत्तीसगढ़ को 7.90 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे भरोसेमंद, स्थिर और तेज़ी से उभरते हुए औद्योगिक गंतव्यों में शामिल हो गया है। Investor: 

Read also-Hyderabad Fire: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग, 1 की मौत और 7 घायल

​मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, खनिज, सक्षम मानव संसाधन और निवेशक-हितैषी नीति का एक ऐसा संयोजन मौजूद है, जो किसी भी उद्योग के लिए अत्यंत उपयुक्त वातावरण तैयार करता है। हमने सिंगल विंडो सिस्टम को और तेज़ और पारदर्शी बनाया है। छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाना आज पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। ​मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान स्टील और पर्यटन, खासकर बस्तर के विकास पर विशेष ज़ोर दिया। Investor: 

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ को देश का ‘स्टील हब’ बताते हुए कहा कि भिलाई स्टील प्लांट और नगरनार जैसी इकाइयां राज्य की पहचान हैं। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान ‘नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन’ लक्ष्य की दिशा में ग्रीन स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा पर राज्य के फोकस का विशेष जिक्र किया है। वहीं, पर्यटन को लेकर मुख्यमंत्री ने बस्तर में आए बड़े बदलाव का भी ज़िक्र किया।Investor: 

Read also-Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने फहराई धर्म ध्वजा

​मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “बस्तर आज बहुत बदल रहा है। नक्सल हिंसा में कमी आई है, सड़कें, इंटरनेट और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। बस्तर अब निवेश और पर्यटन दोनों का नया केंद्र बन रहा है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 26 मार्च 2026 तक बस्तर पूरी तरह नक्सल-मुक्त हो जाए। हमने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है और हम होम-स्टे नीति और ट्राइबल टूरिज्म पर फोकस कर रहे हैं।”अब एक नज़र कुछ प्रमुख निवेश प्रस्तावों पर जो छत्तीसगढ़ को मिले हैं.Investor:

​वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट: ग्रीन एनर्जी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कचरे से 50 मेगावॉट बिजली बनाने के लिए 3,769 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित किया है।स्टील और सीमेंट: आरती कोटेड स्टील और एसडीआरएम मेटैलिक्स द्वारा लगभग 510 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित किया गया है। वहीं, जे.के. लक्ष्मी सीमेंट ने क्षमता विस्तार हेतु 1,816 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव दिया है।बायोफ्यूल: आरएसएलडी बायोफ्यूल द्वारा इथेनॉल प्लांट हेतु 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। Investor: 

मेडिकल उपकरण: अरमानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ ने मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है।पर्यटन को मिला ‘उद्योग’ का दर्जा: 505 करोड़ का निवेशपर्यटन क्षेत्र में भी बस्तर को केंद्र में रखते हुए बड़ा निवेश आया है। कुल 505 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं।होटल (लक्ज़री होटल): मार्स विवान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 217 कमरों वाले होटल के लिए 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।वेलनेस रिसॉर्ट: हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा वेलनेस रिसॉर्ट और शिक्षा केंद्र हेतु 200 करोड़ रुपये का निवेश। ​एडवेंचर टूरिज्म (बस्तर): जगदलपुर में 150 कमरों के एडवेंचर होटल/रिसॉर्ट हेतु 60 करोड़ रुपये का निवेश।​इन निवेशों से साफ है कि छत्तीसगढ़ अब केवल खनिज के लिए नहीं, बल्कि स्टील, ग्रीन एनर्जी और टूरिज़्म के लिए देश के मानचित्र पर तेज़ी से उभर रहा है।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री  लखनलाल देवांगन, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, भारत सरकार के केमिकल और उर्वरक मंत्रालय के सचिव अमित अग्रवाल, इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंडरिक भी मौजूद रहे है। Investor: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *