नई दिल्ली – आईपी यूनिवर्सिटी के एनएसएस सेल ने वोक्स एनर्जी ड्रिंक के सहयोग से आज अर्द्ध- मैराथन का आयोजन किया। दस किलो मीटर दूरी वाला यह मैराथन यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से शुरू हुआ और द्वारका के कुछ हिस्सों से होते हुएयूनिवर्सिटी गेट पर समाप्त हो गया। इस मैराथन को एनएसएस सेल,भारत सरकार के रिजनल डिरेक्टर जाँग जील ओंग ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर वोक्स एनर्जी ड्रिंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय अरोरा उपस्थित थे। आईपी यूनिवर्सिटी के एनएसएस सेल के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. वरुण जोशी ने बताया कि इस मैराथन में यूनिवर्सिटी के दोनों कैम्पस, सम्बद्ध कॉलेज, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय के छात्र, स्टाफ़ के अलावा द्वारका की सोसायटी के लोगों एवं कई पेशेवर एवं शौक़िया मैराथन ग्रूप के लोगों ने भाग लिया।
Read also:- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल में कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शिरकत की
प्रो. जोशी ने बताया कि इस मैराथन का मक़सद लोगों को लोगों से जोड़ना था। तक़रीबन ७०० लोगों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया और सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया। सबसे ख़ास बात यह रही कि ९ साल के बच्चे से लेकर ८० साल के बुजुर्ग ने इसमें भाग लिया।