IPL 2020- इस वजह से सुरेश रैना वापस लौटे, खत्म हो सकता है चेन्नई के साथ सफर !

नई दिल्ली- सुरेश रैना ने हाल ही में कथित निजी कारण से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं अब सामने आने लगा है कि रैना ने क्यों अपना नाम वापस लिया ? अब ये भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि 2021 से पहले ही रैना का चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ लंबा सफर भी खत्म हो सकता है।

दरअसल इस सीजन से पहले चेन्नई की टीम के ऊपर से संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले टीम में कोविड-19 के 13 मामले पाए गए, जिसमें टीम के दो अहम सदस्य दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं।

क्या इस वजह से वापस लौटे रैना ?

आपको बता दें कि अब पता चला है कि टीम प्रबंधन क्वारंटाइन के दौरान 32 वर्षीय सुरेश रैना के व्यवहार से खुश नहीं था, जिससे सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी नाराज थे। आईपीएल सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ”सीएसके के नियमों के अनुसार कोच, कप्तान और मैनेजर को होटल में रहने के लिए सूइट्स मिलते हैं, लेकिन टीम जिस भी होटल में ठहरती है उसमें रैना को भी सुइट मिलता है। बात सिर्फ इतनी थी कि उनके कमरे में बालकनी नहीं थी।”

Also Read: IPL 2020- इन 6 टीमों को मिला एक ही स्पॉन्सर, BKT को मिली जिम्मेदारी

उन्होंने कहा, ””यह मसला था लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वापसी (भारत लौटने) के लिए बड़ा कारण था। टीम में कोविड मामलों के बढने से भी बड़ा कोई मसला हो सकता है।” उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए रैना अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले अगले आईपीएल से भी चेन्नई की टीम से बाहर हो सकते हैं।

खत्म हो सकता है सीएसके से रैना का सफर ?

क्या रैना के इस सत्र में वापसी की संभावना है जिससे हालात बदल सकते हैं, इस सवाल पर सूत्रों ने कहा, ”वह इस सत्र में उपलब्ध नहीं रहेंगे और सीएसके ने जो आधिकारिक बयान जारी किया है उसमें यह स्पष्ट है। कुछ ऐसी बातें हैं जो शीर्ष अधिकारियों को नागवार गुजरी हैं।” उन्होंने कहा, ”इसकी बहुत कम संभावना है कि जो खिलाड़ी संन्यास ले चुका हो और संभवत: किसी तरह की क्रिकेट में नहीं खेलेगा वह सीएसके में वापसी करेगा। वह वापस नीलामी में शामिल होगा और कोई टीम उसे ले सकती है।”

Also Read: IPL 2020- मुसीबतों से घिरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राहत भरी खबर

CSK बॉस श्रीनिवासन बोले, रैना की माफी से खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम भविष्य के बारे में सोच रही है। मैं माफी मांगने के बारे में नहीं जानता लेकिन सीएसके अब रुतुराज को भविष्य के लिए तैयार करना चाहेगा तथा धोनी और (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनाएंगे।”

सुरेश रैना का आईपीएल करियर ?

सुरेश रैना ने अभी तक सीएसके की तरफ से 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाए हैं। वहीं गुजरात लायंस के लिए भी उन्होंने उस दौरान खेला जब चेन्नई पर बैन लगा था। आईपीएल में उनके नाम पर 5368 रन दर्ज हैं और वह इस टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *