IPL 2025: WTC फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे आईपीएल प्लेआफ

IPL 2025: आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल प्लेआफ से बाहर रह सकते हैं क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड का स्पष्ट रूख है कि लीग से ऊपर देश के लिये खेलने को रखना होगा।बीसीसीआई ने सोमवार को पुष्टि की कि आईपीएल 17 मई से शुरू होगा और फाइनल तीन जून को खेला जायेगा।संशोधित कार्यक्रम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के उन क्रिकेटरों को दुविधा में डाल दिया है जिन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है।फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Read also- Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल ऐके भारती, जिन्होंने देश का सीना गर्व से किया चौड़ा

सीएसए ने हालांकि दोहराया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है । सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं।’उन्होंने कहा,‘‘ एक बात हमने साफ कर दी है कि हम बीसीसीआई और आईपीएल से बात कर रहे हैं लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।’उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट खिलाड़ियों के लिए 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है जो नहीं बदलेगी ।’’

Read also- पाकिस्तान को ड्रोन और समर्थन देने के तुर्किये के कदम का उदयपुर मार्बल व्यापारियों ने जताया विरोध

दक्षिण अफ्रीका के आठ क्रिकेटर कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एंगिडि (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू),ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स),एडेन माक्ररम (लखनऊ सुपर जाइंट₨स),रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स) और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में हैं जो 11 जून को लंदन में खेला जायेगा।इस समय गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *