खत्म हुआ इंतजार, इजराइल और ईरान ने संघर्ष विराम किया स्वीकार

Iran-Israel: The wait is over, Israel and Iran accept ceasefire, Israel iran accept ceasefire, israel vs iran conflict, iran israel tensions, israel iran war, iran missile attacks, iran israel conflict, us president trump ceasefire, israel iran ceasefire, iran israel ceasefire, donald trump news, israel iran news, iran news, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, #Israel, #LatestNews, #ceasefire, #CeaseFireNow, #iran, #WorldNews, #InternationalNews, #america

Iran-Israel: इजराइल और ईरान ने 12 दिन से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संघर्ष विराम प्रस्ताव को मंगलवार 24 जून को स्वीकार कर लिया।

Read Also: बीजेपी के पूर्व सांसद अनंत हेगड़े पर मारपीट का केस, पुलिस ने दर्ज की FIR

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के उद्देश्य से इजराइल के हमले के जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर कुछ मिसाइल हमले किए थे। संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बनने से पहले ईरान ने इजराइल को लक्ष्य कर फिर से मिसाइल हमले किए जिसमें मंगलवार सुबह कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि इजराइल ने भी सुबह समूचे ईरान में कई इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।

Read Also: इजराइल से संघर्ष के बीच भारत ने ईरान से 292 और भारतीयों को सुरक्षित निकाला

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ समन्वय करते हुए इजराइल, ईरान के साथ द्विपक्षीय संघर्ष विराम के लिए सहमत हुआ है। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सोमवार 23 जून की रात इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट को सूचित किया था कि इजराइल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खतरे को दूर करने सहित ईरान के खिलाफ 12-दिवसीय अभियान में युद्ध के अपने सारे लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व और कई सरकारी स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया और ईरान के आसमान पर नियंत्रण हासिल किया। नेतन्याहू ने कहा, इजराइल संघर्ष विराम के किसी भी उल्लंघन का जवाब देगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *