मवेशी तस्कर होने का शक, दो दलितों के काटे बाल, मवेशियों का चारा खाने पर किया मजबूर

Odisha News: Suspected of being cattle smugglers, hair of two Dalits cut, forced to eat cattle fodder, Odisha NEWS,Ganjam NEWS, Odisha latest news, Odisha news, Odisha latest news, Odisha news, crime in Odisha, murder in Odisha, latest news of Ganjam,Odisha, Ganjam, latest news of Odisha, Odisha news, latest news of Odisha, Odisha news, crime in Odisha, murder in Odisha, latest news of Ganjam

Odisha News: ओडिशा के गंजाम जिले में पुलिस ने सोमवार 23 जून को दावा किया कि मवेशी तस्कर होने के शक में दो दलितों के बाल काट दिए गए, उन्हें पीटा गया और घुटनों के बल चलने तथा मवेशियों का चारा खाने को मजबूर किया गया।

Read Also: खत्म हुआ इंतजार, इजराइल और ईरान ने संघर्ष विराम किया स्वीकार

ये घटना रविवार 22 जून को धाराकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के खारीगुम्मा गांव के जाहदा में हुई। घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनैतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश फैल गया। हालांकि, पीटीआई वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सिंगीपुर के बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) दो गायों और एक बछड़े को ऑटो में हरिओर से अपने गांव ले जा रहे थे तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाया।

Read Also: बीजेपी के पूर्व सांसद अनंत हेगड़े पर मारपीट का केस, पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर दोनों से 30,000 रुपये मांगे। जब पीड़ितों ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई और अपमानजनक व्यवहार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, उन्हें एक सैलून में ले जाया गया और उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया। अधिकारी ने बताया, इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक घुटनों के बल चलने, मवेशियों का चारा खाने और नाली का पानी पीने को मजबूर किया गया। गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेन्दु कुमार पात्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में कम से कम छह लोगों को हिरासत में लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *