Iran Visa-Free Travel-भारतीय बिना वीजा जा सकेंगे ईरान! लेकिन ये शर्तों करनी होंगी पूरी

Iran Visa-Free Travel- भारतीय पर्यटकों के लिए एक बडी खबर सामने आई है. भारतीय पर्यटक अब बिना वीजा के ईरान की यात्रा कर सकते है. आपको बता दे कि दिल्ली में ईरानी दूतावास ने मंगलवार यानी 6 फरवरी को एक बयान जारी कर भारतीय यात्रियों के लिए मुक्त -वीजा नीति की घोषणा की. और साथ ही ईरान सरकार ने 4 फरवरी से 4 शर्तो के साथ भारत के नागरिको के लिए वीजा खत्म करने की मंजूरी भी दे दी है. ईरानी दूतावास का कहना है कि इस पहल से लोगों के बीच संपर्क बढ़ने और ईरान और भारत के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलने.इस पहल को शुरू करने के साथ कुछ शर्ते बी लागू की हैं.

1. साधारण पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों को हर छह महीने में एक बार बिना वीजा के ईरान जा सकते है.और यात्रियों को स‍िर्फ हवाई मार्ग से प्रवेश करने और ज्‍यादा से ज्‍यादा 15 दिनों तक रहने की अनुमति होगी. यह भी केवल घूमने फ‍िरने के लिए ईरान जाने वाले भारतीयों पर ही लागू होते हैं. .

2. वीजा समाप्ति केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर लागू होती है.

3. यदि भारतीय नागरिक लंबे समय के लिए स्टे करना चाहते है या फिर 6 महीने की अवधि के भीतर कई बार आना चाहते हैं या फिर उन्हें अन्य प्रकार के वीजा की आवश्यकता है, तो उन्हें भारत में इस्लामी गणतंत्र ईरान के संबंधित प्रतिनिधित्व के माध्यम से आवश्यक वीजा प्राप्त करना होगा.

Read also – Weather Today: दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक इन राज्यों में शीतलहर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

4. इस एप्रूवल में दिए गए वीजा समाप्ति के नियम विशेष रूप से उन भारतीय नागरिकों पर लागू होते हैं जो हवाई सीमा के माध्यम से देश में प्रवेश करते हैं. परिवहन के अन्य साधनों से प्रवेश करने वाले यात्रियों पर अभी भी वीजा आवश्यकताएं लागू हो सकती हैं

दरअसल, प‍िछले साल द‍िसंबर माह में ईरान ने टूर‍िज्‍म को बढ़ावा देने के ल‍िए 33 देशों के नागरिकों के लिए कई वीजा बाध्यताएं समाप्‍त करने का ऐलान किया था. ईरान सरकार ने जिन देशों के नागरिकों के लिए यह वीजा बाध्यताएं समाप्‍त की थीं, उनमें भारत के अलावा रूस, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, मलेशिया, ब्राजील और मैक्सिको समेत कुल 33 देश शाम‍िल थे.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *