Iron Dome: इजराइल का आयरन डोम क्यों है इतना खास, जिसे देख हर कोई है हैरान?

Iron Dome: Why is Israel's Iron Dome so special, which everyone is surprised to see?, israels-iron-dome-technology-works-which-shot-down-irans-missile-drones-in-the-air in hindi news

Iron Dome: कल यानी 14 अप्रैल को तड़के ईरान ने इजराइल पर हमला करके सैकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें दागी। लेकिन इजराइल  ने ‘आयरन डोम’ (Iron Dome)के माध्यम से ईरान की मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। अब इसके बाद लोग ये जानने के लिए बोताब हैं कि आखिर ये इजराइल की आयरन डोम क्या है, जिसने ईरान की इतनी शक्तिशाली मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।

Read Also: UK: एशियाई अमेरिकी रिपब्लिकन गठबंधन ने किया पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन

दरअसल, 1979 की इस्लामी क्रांति के दौरान इजराइल और ईरान के बीच शत्रुता शुरू हुई। तब से दोनों देश आमने-सामने हैं, लेकिन ईरान ने इजराइल पर पहली बार सीधा हमला किया है। इजराइल के एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी, जिनमें से 99 प्रतिशत को हवा में ही नष्ट हो गईं और ये ‘आयरन डोम’ के माध्यम से संभव हो पाया। इजराइल ने ‘आयरन डोम’ की मदद से ईरान की मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। यह एक एयर डिफेंस शील्ड है, जिसका पूरा नाम आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Iron Dome Anti-missile Defence System) है, इस आयरन डोम (Iron Dome) को ये भी कहा जाता है कि इजरायल का सबसे भरोसेमंद साथी दुश्मनों के खिलाफ है।

Read Also: UK: डेलावेयर सीनेटरों ने पहली बार बैसाखी मनाने के लिए बनाई भांगड़ा टीम

खासियत की बात करें तो आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम में इंटरसेप्टर लगाए गए हैं, जो जानते हैं कि कोई मिसाइल या रॉकेट किसी ग्रामीण क्षेत्र में तो नहीं गिरने वाला है या कि कोई मिसाइल अपना निशाना तो नहीं चूक रही है। मिसाइल को इंटरसेप्ट करने के बाद यह सिस्टम उसे हवा में मार गिराता है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह सुरक्षा प्रणाली हर समय काम कर सकती है। रफाल, आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी, इसका सक्सेज रेट 90% है। यानी इजराइल की ओर से आ रहे 90% रॉकेट, मिसाइल, ड्रोन जैसे हथियारों को हवा में ही मार डालता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *