इस्माइली मुस्लिम समुदाय के नेता आगा खां चतुर्थ का हुआ निधन

Aga Khan News:

Aga Khan News: हार्वर्ड स्नातक के रूप में 20 साल की उम्र में ही दुनिया भर में लाखों इस्माइल मुस्लिमों के आध्यात्मिक नेता बन गए आगा खां चतुर्थ का मंगलवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। आगा खां डवलपमेंट नेटवर्क और इस्माइली धार्मिक समुदाय ने घोषणा की कि शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम प्रिंस करीम अल-हुसैनी, आगा खान चतुर्थ का पुर्तगाल में निधन हो गया। इस दौरान उनका परिवार साथ था।

इस्माइली समुदाय की वेबसाइट के अनुसार आगा खां की वसीयत में उनके उत्तराधिकारी का उल्लेख है जिसे लिस्बन में उनके परिवार और धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में पढ़ा जाएगा और इसके बाद नाम सार्वजनिक किया जाएगा। इसकी तारीख अभी नहीं बताई गई है।

Read also-Delhi Election: दिल्ली में शांतिपूर्ण रहा मतदान, पुलिस की मुस्तैदी से मतदान समस्याओं का हुआ समाधान

इसके मुताबिक उन्हें आने वाले दिनों में सुपुर्दे खाक किया जाएगा और उनकी वसीयत पढ़ी जाएगी। इसके बाद श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।इस्माइली समुदाय की वेबसाइट के अनुसार उत्तराधिकारी का चुनाव परिवार या अन्य रिश्तेदारों के परिवारों के पुरुषों में से किया जाता है।आगा खां के अनुयायी उन्हें पैगंबर मुहम्मद का वंशज मानते हैं।उन्होंने बड़ा औद्योगिक उपक्रम खड़ा किया और परोपकार के भी कार्य किए। उन्होंने विकासशील देशों में अस्पताल और स्कूल बनाने में भी योगदान दिया। उनकी स्मृति में मंगलवार को अमेरिका में इस्माइली समुदाय ने समारोह आयोजित किया।

Read also-दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी बोले- बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस

बुधवार को भी विश्व के अन्य स्थानों पर भी शोक समारोह आयोजित किए गए।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने उन्हें ‘‘हमारी अशांत दुनिया में शांति, सहिष्णुता और करुणा का प्रतीक’’ कहा।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए याद किया।इंटरनेट पर भी आगा खां के समर्थन वाले अनेक धर्मार्थ संगठनों ने शोक संवेदना प्रकट की।
आगा खां को जुलाई 1957 में महारानी एलिजाबेथ ने ‘हिज हाईनेस’ की उपाधि दी थी। इससे दो सप्ताह पहले ही उनके दादा आगा खां तृतीय ने अप्रत्याशित तरीके से उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

इस्माइली समुदाय की वेबसाइट के अनुसार आगा खां का जन्म स्विट्जरलैंड में जिनेवा के पास क्रूएक्स-डी-गेंथोड में 13 दिसंबर 1936 को हुआ था।उन्होंने अपने बचपन का एक हिस्सा नैरोबी, केन्या में बिताया। आगा खां जीवन में लंबे समय तक फ्रांस में रहे और वह पिछले कुछ साल से पुर्तगाल में बसे थे।उनका डवलपमेंट नेटवर्क एंड फाउंडेशन स्विट्जरलैंड से संचालित होता है। उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी तथा पौत्र-पौत्री हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *