इजरायल के राष्ट्रपति ने कहा कि हम भारत का सम्मान करते हैं, IMEC को लेकर कही बड़ी बात

IMEC

IMEC: इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने सोमवार को विशेष रूप से भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) परियोजना पर जोर देते हुए भारत से भू-रणनैतिक मुद्दों पर मिलकर काम करके द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने की अपील की। हर्जोग ने इस परियोजना को ‘दुनिया का भविष्य’ बताया। हर्जोग ने इजराइल में भारत के नवनियुक्त राजदूत जे. पी. सिंह से कहा कि हम भारत राष्ट्र और उसके नेतृत्व का बहुत सम्मान करते हैं। इजराइल के लोग आपके देश से प्यार करते हैं। मैं आपके देश का दौरा करने और इजराइल में आपके राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।

Read Also: परिवार संग जयपुर का अजमेर किला घूमेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

भारतीय राजदूत सिंह ने राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास पर एक समारोह में अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया। इजराइल के राष्ट्रपति ने भारत के नए दूत का स्वागत करते हुए कहा कि मैं आपके कार्यकाल में आपको अत्यधिक सफलता मिलने की कामना करता हूं। उन्होंने भारत और इजराइल से ‘भू-रणनैतिक मुद्दों, रणनीतिक मुद्दों, बंधकों को घर वापस लाने, ईरान को (परमाणु हथियार प्राप्त करने से) रोकने, शांति और समावेश, ‘कनेक्टिविटी’ की दिशा में आगे बढ़ने और निश्चित रूप से दोनों देशों के लोगों के बीच अविश्वसनीय संबंधों को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।’

Read Also: 1 लाख के करीब पहुंचा सोने-चांदी का भाव, जानिए क्यों आसमान छू रहे दाम ?

दोनों देशों के बीच सहयोग के क्षेत्रों पर बात करते हुए हर्जोग ने IMEC को ‘दुनिया का भविष्य’ बताया, जिसमें दुनिया की पूरी भू-रणनैतिक स्थिति को बदलने की क्षमता है।साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आपकी सबसे बड़ी भूमिका आईएमईसी होगी। IMEC दुनिया का भविष्य है, न कि केवल क्षेत्र का। इजराइल और भारत के बीच संपर्क यूरोप, अमेरिका, सुदूर पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में भू-रणनैतिक स्थिति को बदल देगा। ये आप पर निर्भर है और मैं आपकी मदद करने के लिए यहां हूं। IMEC परियोजना की घोषणा 2023 में नयी दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत से यूरोप तक बुनियादी ढांचे को जोड़ने, पश्चिम एशिया से एशिया को यूरोप से जोड़ने वाली परियोजना के रूप में की गई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *