Isro: अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि अमेरिकी संचार उपग्रह ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ का एलवीएम3 रॉकेट द्वारा सफल लॉन्च अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एलवीएम-3 रॉकेट ने बुधवार को 6,100 किलोग्राम वजन वाले अमेरिकी संचार उपग्रह एएसटी स्पेसमोबाइल के ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।Isro Isro Isro
Read also- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा- PM मोदी
ये भारतीय धरती से छोड़ा गया अब तक का सबसे भारी उपग्रह है।भारत के अमेरिका में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने पीटीआई वीडियो से खास बातचीत में कहा, “अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए आज का दिन वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज की ये खास शानदार उपलब्धि हमारे दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग के क्षेत्र में साल 2025 में हमारी उपलब्धियों की सीरीज को बहुत खूबसूरती से पूरा करती है।Isro
भारतीय राजदूत ने इस उपलब्धि को लेकर कहा, “हमारे स्पेस इंजीनियरों, हमारे स्पेस वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ा दिन बताया। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की उपलब्धि के लिए एक बड़ा दिन। भारत-अमेरिका सहयोग के लिए एक बड़ा दिन है। मुझे लगता है कि हम 2025 साल का अंत, कम से कम इस क्षेत्र में, इससे बेहतर तरीके से नहीं कर सकते थे
Read also- ‘चिल्लई कलां’ का दिखने लगा है असर, श्रीनगर में लोगों को खुश्क मौसम और कड़ाके की ठंड से मिली थोड़ी राहत
अगले साल और भी उपलब्धियों और भी मील के पत्थरों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट ग्लोबल लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) मिशन के सैटेलाइट ग्रुप का हिस्सा है, जो सैटेलाइट के जरिए सीधे मोबाइल पर कनेक्टिविटी देगा।इससे कहीं भी, कभी भी सभी के लिए 4जी और 5जी वॉयस और वीडियो कॉल, टेक्स्ट, स्ट्रीमिंग मुमकिन हो पाएगी।
