Ram Mandir Pran Pratishtha : लोकप्रिय सब टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा को अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद मंगलवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर देखा गया।इस मौके पर शैलेश लोढ़ा ने कहा कि वो राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस करते हैं।उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जिन्हें आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। ये मौका खुशी और उत्साह के साथ भावनाओं से भरा था।54 साल के एक्टर ने कहा कि राम लला की मूर्ति के सामने खड़ा होना अलौकिक था।
Read also-एक्ट्रेस कंगना रनौत: राम लला विराजमान हो गए, हम धन्य हो गए
शैलेश लोढ़ा, एक्टर:कुछ पल ऐसे होते हैं जीवन में जिन्हें आप शब्दों में व्यक्त ही नहीं कर सकते। भावनाएं, उमंग, उल्लास, हर्ष, उत्साह, खुशी सारी ही चीजों का इतना अद्भुत समागम था कि मैं बता नहीं सकता। मैं शब्दों की कमी पाता हूं स्वयं में ये बात चीत करने के लिए। असीम जिसे कहते हैं हर्ष और खुशी का क्षण था वो सबसे बड़ी चीज एक इतिहास बनने जा रहा था हम उसका हिस्सा बने बहुत सौभाग्यशाली हैं। “मैं समझता हूं कि यूं नहीं बांटना चाहिए बॉलीवुड या बिजनेसमैन जिस पर प्रभु श्रीराम की कृपा थी वो सब पहुंचे। क्योंकि कितने बड़े सौभाग्य की बात है उस क्षण वहां होना।निश्चित तौर पर मैं खुद रो पड़ा था जब वो फूल बरसाए गए जब श्रीराम का जयघोष हुआ क्यों नहीं होंगी आंखें नम। जब मैं मूर्ति के सामने खड़ा था कुछ सेकेंड के लिए लेकिन वो अलौकिक था।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
