केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: नेहरू-गांधी परिवार की चारों पीढ़ियों ने तुष्टीकरण की राजनीति की

Amit Shah in Bihar

Amit Shah in Bihar: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नेहरू-गांधी परिवार तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास रखता है और वोटों के लिए देश को बांटना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसद देश को उत्तर भारत और दक्षिण भारत में तोड़ने की बात करते हैं लेकिन राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुप रहते हैं।बिहार के गया में रैली में अमित शाह ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हैं कि अब भारत को बांटकर बताएं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का बंटवारा नहीं हो सकता है।

Read also-छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की शिकायत SC से खारिज होने के बाद कांग्रेस ने ED को क्यों घेरा ?-जानिए

अमित शाह ने कही ये बात….

“कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियां नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया जी और अब राहुल जी सारे के सारे लोग तुष्टीकरण में मानते हैं। इन्होंने कहा है कि हम मुस्लिम पर्सनल लॉ को फिर से लाएंगे, मुझे बताओ कि ट्रिपल तलाक समाप्त होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए? जरा जोर से बोलो होना चाहिए, होना चाहिए या नहीं होना चाहिए? धारा 370 जानी चाहिए या नहीं जानी चाहिए? यूसीसी आना चाहिए या नहीं आना चाहिए? ये कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती है, इनके सांसद कहते हैं उत्तर भारत और दक्षिण भारत दो टुकड़े करदो देश के और राहुल गांधी चुप बैठे हैं, सोनिया गांधी चुप बैठी हैं,

Read Also: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आएंगे भारत, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

राष्ट्रीय जनता दल के नेता हमारे रामचरितमानस का विरोध करते हैं…अमित शाह

अरे कांग्रेस वालो शर्म करो कितनी बार देश तोड़ोगे? एक बार 1947 में तोड़ दिया अब मैं कहता हूं कि आपकी हिम्मत नहीं है, हिम्मत करके दिखाओ, ये नरेंद्र मोदी का राज है ये देश को हम टूटने नहीं देंगें मित्रों। ये कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिए कुछ भी करती है। मुझे बताओ भाई पीएफआई पर बैन लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए? इसका भी ये विरोध करते हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता हमारे रामचरितमानस का विरोध करते हैं, राजद के नेता वंदे मातरम गाने का विरोध करते हैं ये लोग विकास नहीं कर सकते हैं, ये लोग देश को एक नहीं कर सकते हैं। ये कर सकते हैं तो केवल और केवल भ्रष्टाचार कर सकते हैं। ये दोनों पार्टियां- कांग्रेस पार्टी और आरजेडी 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार किए हैं, 45 से ज्यादा स्कैम किए हैं और अभी भी मन नहीं भरा है। अरे शासन कैसे करना चाहिए मैं बताता हूं 23 साल से मोदी जी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं, मोदी जी पर चार आने का भ्रष्टाचार का आरोप कोई नहीं लगा सका है मित्रों।”

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *