जबलपुर में SUV हुई हादसे की शिकार, तीन की मौत, एक घायल

Jabalpur SUV accident, Madhya Pradesh road accident, Culvert crash in Jabalpur, SUV collision in Kaladehi village, Bargi police station accident,Pune family accident news, Prayagraj bound SUV crash, Madhya Pradesh highway tragedy

Jabalpur SUV Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को एक पुलिया पर एसयूवी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।घटना शाम साढ़े चार बजे बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही गांव के पास हुई, जब महाराष्ट्र के पुणे से एक परिवार को लेकर आ रही एसयूवी पुलिया की साइडवॉल से टकरा गई।

Read also- गणतंत्र दिवस के मौके पर चौकन्नी हुई पुलिस, आसमान से जमीन तक लगा पहरा

इंस्पेक्टर कमलेश चौरिया ने कहा कि एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी, जो पुणे से प्रयागराज जा रही थी, जिसमें दो दंपति नरेश पटेल, उनकी पत्नी नीरू पटेल और विनोद पटेल और उनकी पत्नी शिल्पा पटेल सवार थे, जो करीब साढ़े चार बजे बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम कालादही के पुलिया के पास अचानक गिर गई और उसमें ये चारों लोग घायल हो गए। बरगी थाना द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चारोंं घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुंचाया गया, जहां पर नीरू पटेल, विनोद पटेल और शिल्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया गया। नरेश पटेल गंभीररूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जामदार अस्पताल रेफर किया गया है।

Read also- गणतंत्र दिवस पर 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

निरीक्षक कमलेश चौरिया ने कहा कि एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी, जो पुणे से प्रयागराज जा रही थी, जिसमें दो दंपति नरेश पटेल, उनकी पत्नी नीरू पटेल और विनोद पटेल और उनकी पत्नी शिल्पा पटेल सवार थे, जो करीब साढ़े चार बजे बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम कालादही के पुलिया के पास अचानक गिर गई और उसमें ये चारों लोग घायल हो गए। बरगी थाना द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चारोंं घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुंचाया गया, जहां पर नीरू पटेल, विनोद पटेल और शिल्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया गया। नरेश पटेल गंभीररूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जामदार अस्पताल रेफर किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *