(प्रियांशी श्रीवास्तव): बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज के लिए आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है। महाठन और सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की कोर्ट आज अभिनेत्री को जेल या बेल को लेकर फैसला सुना सकता है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिज की जमानत याचिका जारी रखने पर शुक्रवार तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था आज अगर जमानत याचिका खारिज हुई तो जेल जाना पड़ सकता है।
ईडी ने कोर्ट से कहा है कि अगर जैकलीन को जमानत दी जाती है तो वह श्रीलंका भाग सकती है। जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपी जैकलीन फर्नांडीज को यह जानकारी थी कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और इसके बावजूद वह उससे महंगे गिफ्ट लेती रही। ईडी ने कहा कि जैकलीन ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया। बल्कि वह खुद को तब बेकसूर बताती रही जब तक उसके सामने सबूत नही रखे गए जब उसके सामने सबूत रखे गए तब वो खुद इन आरोपो को गलत साबित नही कर पाई।
Read also: 22 साल का हुआ झारखंड, सीएम सोरेन देंगे 7,319 करोड़ की सौगात
साथ ही आपको ये भी बता दें कि सुकेश पहले नोरा से शादी करना चाहता था, बात नहीं बनने पर उसकी निगाहें जैकलीन फर्नाडीज पर ठहर गईं थी। जैक्लिन शादी करने के लिए तैयार हो गई थी। जैकलीन ने अभिनेता सलमान खान व अक्षय कुमार के बताई थी । सुकेश लगातार जैकलीन पर डोरो डालता रहता था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
