जयपुर-मुंबई ट्रेन गोली कांड: क्या RPF जवान चेतन सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी? रेलवे ने दिया ये जवाब

(अजय पाल)Jaipur-Mumbai Train Firing:बहुचर्चित जयपुर-मुंबई ट्रेन में गोलीबारी के मुख्य आरोपी आरपीएफ  कांस्टेबल चेतन सिंह को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया रेलवे ने बताया जांच में कोई गंभीर मनोविकार (मानसिक बीमारी) नहीं पायी गयी ऐसा हम नहीं कर रहे बल्कि रेलवे नें इस बात का खुलासा किया।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चार लोगों की हत्या के आरोपी चेतन सिंह मानसिक तौर पर बीमार था. इस पर रेलवे ने कहा कि हो सकता है इसको लेकर उसने जांच निजी स्तर पर कराई होगी,जिसे उसने गुप्त रखा.

Read also-Jaipur-Mumbai Train Shootout कौन है चेतन चौधरी, जिसने ट्रेन में दनादन फायरिंग कर बिछा दी लाशें?

ट्रेन में मचा कोहराम- बता दे कि यह घटना फायरिंग ट्रेन के बी-5 कोच में हुई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी चेतन सिंह से अपने सहकर्मी एएसआई टीकाराम पर गोली चलाई थी। ट्रेन के बोरीवली स्टेशन पर आने के बाद तीन यात्रियों के भी मौत की जानकारी पता लगी।

तनाव में था कांस्टेबल – आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है  प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में चेतन का ट्रांसफर गुजरात से मुंबई कर दिया गया था। ट्रांसफर को लेकर वह तनाव में था।

सिर पर सवार था खून – प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतन चौधरी का अपने सीनियर से किसी बात को लेकर झगडा हो गया।चेतन ने अपने सीनियर टीकाराम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया सीनियर की हत्या करने के बाद चेतन चौधरी  दूसरी बोगी में गया और तीन लोगों को भी गोली मारकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *