jairam Ramesh: ये जो चुनाव होने वाले है छत्तीसगढ़ में केवल विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले है। ये राष्ट्रीय चुनाव नहीं है लोकसभा के लिए नहीं है और ये छत्तीसगढ़ से संबधित मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा। कांग्रेस पार्टी का ये मानना है कि जो हमारा चुनावी अभियान है, हमारा घोषणापत्र है, जो हमारी गारंटी है और जो हमारे वादे है ये स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित है। छत्तीसगढ़ की जनता की जो चिंता है, छत्तीसगढ़ की जनता की जो उम्मीदें है उसको हम हमारे अभियान के द्वारा दर्शा रहे हैं, परंतु भारतीय जनता पार्टी जिसके खिलाफ हम लड़ रहे है वहां दो ही मुख्य पार्टी हैं बीजेपी और कांग्रेस।बीजेपी की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण की रणनीति है।
Read also-अक्तूबर में अब तक का दूसरा सर्वाधिक जीएसटी संग्रह, 1.72 लाख करोड़ रुपये हुआ कलेक्शन
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को रायपुर में कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की रणनीति सिर्फ लोगों का ध्रुवीकरण करना है।यहां 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की थी और कुल 68 सीटें जीतीं थी। राज्य में कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है।90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में सात और 17 नवंबर को होगा।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

