मारुति ने दर्ज किया सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा, अक्टूबर में बेचे 1,99,217 वाहन

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अक्टूबर में सबसे ज्यादा 1,99,217 वाहन बेचे। ये कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 1,67,520 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1,77,266 रही, जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 रही थी। इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 प्रतिशत ज्यादा रही है। अक्टूबर, 2023 में घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री बढ़कर 1,68,047 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,40,337यूनिट्स थी।

Read also-Jairam Ramesh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की रणनीति सिर्फ लोगों का ध्रुवीकरण करना है

Maruti Suzuki ने पेश किए आंकड़े –ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री अक्टूबर 2022 में 24,936 यूनिट्स के मुकाबले घटकर 14,568 यूनिट्स रह गई।बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले के महीने में 73,685 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 80,662 यूनिट्स हो गई।ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और एक्सएल6 सहित उपयोगिता वाहनों की बिक्री पिछले महीने 91 प्रतिशत बढ़कर 59,147 यूनिट्स हो गई, जो पहले 30,971 यूनिट्स थी।एमएसआई ने कहा कि अक्टूबर 2023 में उसका निर्यात 21,951 यूनिट्स रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 20,448 यूनिट्स था।

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *