Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपुर-रामबन क्षेत्र में लगातार भारी बारिश और कई जगहों पर भूस्खलनों की वजह से जम्मूु श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है।जिसकी वजह से शनिवार को पांचवें दिन भी हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप है और सैकड़ों वाहन हाईवे के दोनों तरफ फंसे हुए हैं। 270 किलोमीटर लंबा यह जम्मू-श्रीनगर हाईवे कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राजमार्ग है, जो सालभर चलता रहता है।
Read Also: PM मोदी और शी जिनपिंग के बीच वार्ता! 10 महीने बाद पहली मुलाकात
जम्मू में भूस्खलन और बारिश की वजह से फंसे यात्रियों की सहायता के लिए अब भारतीय रेलवे आगे आया है। भारतीय रेलवे ने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर दो हेल्प डेस्क शुरू किए हैं।ये हेल्प डेस्क यात्रियों को ट्रेनों के रद्द या समय में बदलाव होने से जुड़ी जानकारी देगा।इसके अलावा रेलवे ने सड़क और रेल संपर्क बाधित होने की वजह से फंसे लोगों की सहायता के लिए जम्मू से दो विशेष ट्रेनें भी शुरू की हैं।Jammu and Kashmir
Read Also: Israeli Airstrike: इजराइली का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत
रेलवे की इस पहल का कई प्रभावित यात्रियों ने स्वागत किया है।कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर पिछले दिन हुए भारी भूस्खलन की वजह से 34 लोगों की जान चली गई थी तो वहीं कई यात्री रास्ते में अभी भी फंसे हुए हैं। इस बड़ी प्राकृतिक आपदा की वजह से यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।पिछले कुछ दिनों में जम्मू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़, भूस्खलन और बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।उत्तर रेलवे ने शनिवार को जम्मू और कटरा आने-जाने वाली 45 ट्रेनें रद्द कर दीं।Jammu and Kashmir