3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, टोकन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार

Jammu Kashmir: Amarnath Yatra will start from July 3, long queue of devotees for tokens, Special centre, Amarnath Yatra, Jammu, Security, India, Amarnath Yatra 2025, Amarnath Yatra Registration, Amarnath Yatra offline registration

Jammu Kashmir: बम-बम भोले के जयकारे लगाते कतार में खड़े ये तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर में जल्द शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को जम्मू में सरस्वती धाम के बाहर जैसे ही अमरनाथ यात्रा के लिए टोकन बंटना शुरू हुआ, तीर्थयात्रियों की लंबी कतार लग गई।  Jammu Kashmir:

Read Also: बागपत में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक इनामी बदमाश ढेर

अधिकारियों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के लिए सेंटर पर हर दिन दो हजार टोकन दिए जाएंगे। बालटाल और पहलगाम के रास्ते बाबा बर्फानी की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन, शहर के तीन अलग-अलग केंद्रों पर होगा। अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद तीर्थयात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। जम्मू में पूरे देश से श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वो बताते हैं कि उनके अंदर किसी तरह का डर नहीं है।

Read Also: पुलिस हिरासत में कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड की मौत, एआईएडीएमके ने CM से जांच की मांग 

हालांकि, प्रशासन नजर बनाए हुए है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों का आकलन करने के लिए सोमवार सुबह जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर मॉक ड्रिल किया। 38 दिनों की अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में 3800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की यात्रा पर लाखों तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *