Lok Sabha Election 2024: BSP अध्यक्ष मायावती पश्चिमी यूपी में आज से शुरू करेंगी रैली

Lok Sabha Election 2024: BSP President Mayawati will start rally in Western UP from today, uttar pradesh news in hindi

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती आज यानी रविवार 14 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में रैली करेंगी। मायावती इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) अभियान शुरू करेंगी।

Read Also: Jammu Kashmir: श्रीनगर में वोटरों को जागरूक करने के इरादे से किया गया नुक्कड़ नाटक

बता दें कि BSP अध्यक्ष मायावती 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, नगीना, गाजियाबाद, बागपत, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ और हापुड़ सीट पर बीएसपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।


पश्चिमी यूपी की बिजनौर, नगीना, सहारनपुर और अमरोहा सीटें उन 10 सीटों में से हैं, जिन पर 2019 में बीएसपी के उम्मीदवार जीते थे। इस साल पहले चरण के चुनाव में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा है। पार्टी के कार्यक्रम के मुताबिक, मायावती 14 अप्रैल को मुजफ्फरनगर से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगी और 16 अप्रैल तक पहले चरण की सीटों पर हर दिन दो रैलियां करेंगी।

Read Also: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में किया प्रचार

2019 में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था। बीएसपी ने 10 सीटें जीतीं और कुल वोटों में से 1,66,59,754 वोट (19.42 फीसदी) हासिल किए थे। और सहयोगी समाजवादी पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं और उसे 1,55,33,620 वोट (18.11 फीसदी) मिले थे। हालांकि, अब 2024 में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *