Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले में बुधवार को नदी में एक नौका के पलटने जाने से उसमें सवार दो लोग डूब गए जबकि बाकि सात को बचा लिया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा के हतिवाड़ा इलाके में नाव झेलम नदी में डूब गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त नौका में नौ लोग सवार थे।
Read Also: Delhi: सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं के साथ, क्या मौसम में होने वाला है बदलाव?
अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम,पुलिस और स्थानीय लोग लापता दो लोगों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले महीने गांदेरबल में भी एक नौका डूब गई थी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और दो दूसरे लापता हो गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter