Jeeto Baazi Khel Ke: आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक गीत जारी किया। इसकी थीम “जीतो बाजी खेल के” है और इसे पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया है।इस बड़े आयोजन में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा है और इस गीत के जारी होने से क्रिकेट के खेल और विश्वकप की भावना का पता चलता है।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से नौ मार्च तक पाकिस्तान और दुबई द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
Read also-बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे महाकुंभ, सनातन संस्कृति पर कही ये बात
टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा जबकि 25 फरवरी को उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इसके बाद भारतीय टीम दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।
Read also-CM स्टालिन ने बजट में राज्य को नजर अंदाज करने का लगाया आरोप, दिया बड़ा बयान
The wait is over! ????
Sing along to the official song of the #ChampionsTrophy, Jeeto Baazi Khel Ke, featuring the master of melody @itsaadee ???????? pic.twitter.com/KzwwylN8ki
— ICC (@ICC) February 7, 2025