झज्जर नगरपालिका के कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

Latest news, झज्जर नगरपालिका के कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन.... | News live |

(योगेंद्र सैनी): झज्जर नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपना रोष प्रदर्शन किया बाजारों में जहां सफाई थी। वहां पर कूड़ा फैला कर अपना प्रदर्शन किया जो ठेकेदारी प्रथा पर जो कर्मचारी लगे हुए थे। वह शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखना चाहते थे लेकिन इन कर्मचारियों ने जहां जहां भी उन लोगों ने सफाई की वहां पर जाकर उन्होंने कूड़ा फैला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस बारे में दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया हमारी दुकानों के आगे कूड़ा फैला दिए गए हैं एक तो दिवाली का समय है उसके ऊपर से इस तरह बाजारों में गंदगी के ढेर कर्मचारियों के द्वारा लगाए गए हैं। दुकानदारों का कहना है कर्मचारियों की लड़ाई में आम लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए कर्मचारियों की जो भी मांग है उन्हें मान लेना चाहिए साथ ही दूसरे दुकानदार ने बताया कि सुबह 6:00 बजे में सफाई करके गया था दोबारा जब आया हूं तो यहां पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं त्योहारों के सीजन में हमें अपने काम से मतलब होना चाहिए लेकिन इन दोनों की लड़ाई के चक्कर में हम लोगों को अच्छा खासा नुकसान हो रहा है क्योंकि आज दिवाली का त्यौहार है।

जब बाजारों में भीड़ होगी और कूड़े के ढेर लगे होंगे तो ग्राहक वापस लौटने को मजबूर होंगे वही कर्मचारी प्रधान शिवम चावरिया ने बताया लोग दीपावली का पर्व मना रहे हैं लेकिन कर्मचारियों की दीपावली को खट्टर सरकार ने काली कर दिया है उन्होंने बताया कि जब लोग अपने घरों में होते हैं तो सफाई कर्मचारी लोगों के घर से कूड़ा उठाकर सफाई करते हैं। लेकिन खट्टर सरकार ने हमारी बातें नहीं मानी अगर आगे भी इस तरह की बातें रही तो एक बड़ा आंदोलन हम करने जा रहे हैं वही एक महिला सफाई कर्मचारी ने कड़े शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा सरकार को कर्मचारियों को ध्यान देना चाहिए नहीं तो बड़े आंदोलन के लिए सरकार को तैयार रहना चाहिए जिसका खामियाजा जिला प्रशासन व सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Read also:पीएम मोदी की अपील से कुम्हारों में जोश, लोग जमकर खरीद रहें हैं दीए

बहरहाल देखने वाली बात यह है सफाई कर्मचारियों को कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए हो गया है लेकिन सरकार जो है अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है कड़े शब्दों में सफाई कर्मचारी द्वारा चेतावनी भी दी गई है प्रशासन व सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगा तो इससे भी बुरा हाल हो सकता है यह तो आगे का समय ही बताएगा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा अगला कौन सा कदम उठाया जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *