Jharkhand: झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार 15 मार्च को होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए और कम से कम तीन दुकानों में आग लगा दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
Read Also: मुंगेर में विवाद सुलझाने गए ASI पर हमला, इलाज के दौरान मौत
अधिकारी ने बताया कि ये घटना घोडथम्बा में उस समय हुई जब होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का एक समूह ने विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। गिरिडीह के एएसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि आगजनी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।