(अजय पाल):रिलायंस जियो बेहतर सेवा देकर मार्केट में पहुंच बना रहा है इसी क्रम में रिलायंस जियो ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए एक और तोहफा दिया हाल में रिलायंस जियो ने फीचर फोन Jio Bharat B1 4G को कम कीमत में भारत में लॉन्च किया।जो 1,299 रुपये में आता है।इस फोन के फीचर्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
Read also-दिल्ली में P20 के मंच पर पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया
जाने फीचर्स – जियो ने 4G फोन लॉन्च कर दिया है।जियो 4G फोन में 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है।इसी के साथ इसमें ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा दी गई है।इस फोन में Jio ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं और कई भारतीय लोकल लैंग्नेवेजेज को सपोर्ट करेगा।
जानिए JioBharat B1 की कीमत व फीचर्स –जियो ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए JioBharat B1 को बेहद रीजनेबल रेट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे मात्र 1299 रुपये में लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 2.4 इंच की स्क्रीन और 2000mAh की बैटरी मिलेगी। इस सस्ते 4G फीचर फोन में कंपनी ने रियर साइड में कैमरा भी दिया है। इसका कैमरा सेटअप गूगल पिक्सल की डिजाइन में तैयार किया गया है। ऐसा बताया गया । इस फीचर फोन में यूजर्स मूवी और स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि JioBharat B1 में कंपनी 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है। इतना ही नहीं इस फीचर फोन की मदद से आप UPI पेमेंट भी कर सकेंगे। ऑनलाइन पेमेंट के लिए कंपनी ने इसमें JioPay भी दिया है। कंपनी ने JioBharat B1 को सिर्फ ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

