दिल्ली में P20 के मंच पर पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया

(प्रदीप कुमार): दिल्ली में P20 समिट के उद्धघाटन में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इस्राइल-हमास जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में जो घट रहा है वो सही नहीं है। आज दुनिया संकटों से जूझ रही है। संघर्ष किसी के भी हित में नहीं है। मानवता का समाधान बंटी हुई दुनिया नहीं दे सकती है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत क्रॉस बार्डर आंतकवाद का सामना कर रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय संसद पर आतंकी हमले का जिक्र किया।पीएम मोदी ने कहा कि संसद सत्र चल रहा था तभी आतंकी हमला किया गया था।20 साल पहले हमारी संसद पर हमला हुआ था।पीएम मोदी ने कहा कि अब तक आतंक की परिभाषा को लेकर आम सहमति नहीं बन पाना बहुत दुखद है।दुनिया की इस कमजोरी का फायदा ये लोग उठा रहे हैं। आंतक के खिलाफ एक साथ खड़े होना होगा।

Read also-P20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया संयुक्त वक्तव्य

पीएम मोदी ने कहा कि ‘अब दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद कितनी बड़ी चुनौती है।आतंकवाद चाहे कहीं भी होता है,किसी भी कारण से होता है,किसी भी रूप में होता है लेकिन वो मानवता के विरुद्ध होता है,ऐसे में आतंकवाद को लेकर हम सभी को लगातार सख्ती बरतनी ही होगी।P20 के मंच पर विश्व शांति का संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें विश्व को वन अर्थ वन फैमली के रूप में देखना होगा।पीएम मोदी ने कहा कि यह शांति और भाईचारे का समय है,साथ मिलकर चलने का समय है,साथ आगे बढ़ने का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *